कांग्रेस के भीतर इन दिनों अध्यक्ष पद के नाम को लेकर घमासान मचा हुआ है. ऐसे में प्रियंका गांधी का नाम सबसे ऊपर आ रहा था. वहीं अब इस तरह के कयासों पर लगभग पूरी तरह से लगाम लग गई है. दरअसल सूत्रों को हवाले से मिली खबर के मुताबिक प्रियंका गांधी ने अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया है और वे महासचिव के तौर पर ही काम करती रहेंगी. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के सीनियर नेताओं को बंद लिफाफे में एक नाम देने के लिए कहा गया है. इस पद के लिए अब तक सहमति नहीं बन पाई है. कांग्रेस अध्यक्ष पद की प्रक्रिया में कांग्रेस 7 वरिष्ठ नेताओं का नाम शामिल किया गया है जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, सुशील कुमार शिंदे, दिग्विजय सिंह, शैलजा, मुकुल वासनिक, सचिन पायलट और सिंधिया का नाम शामिल हैं.