बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद नई मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं. मुंबई के नगर निकाय बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के खिलाफ जुहू पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और उनके खिलाफ MRTP के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. बीएमसी की शिकायत यह है कि उन्होंने बगैर इजाजत रिहायशी बिल्डिंग को होटल में तब्दील कर दिया. वहीं, पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है वो मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही करेंगे.
सोनू सूद ने पिछले कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान अपने छह मंजिला होटल को स्वास्थ्य कर्मचारियों के क्वारंटीन की सुविधा के लिए खोला है. शिकायतकर्ता गणेश का कहना है कि 'सोनू सूद ने पूरी बिल्डिंग को रेजिडेंशियल मकसद से लिया था लेकिन उन्होंने बाद में उसे होटल में तब्दील कर दिया. इसकी शिकायत मैंने बीएमसी में की थी लेकिन कोई एक्शन नही लिया. उसके बाद मैंने लोकायुक्त के पास जाकर कंप्लेन किया जिसके बाद सोनू सूद पर मामला दर्ज करने का आदेश दिंडोशी कोर्ट ने दिया था. तब बीएमसी ने जुहू पुलिस स्टेशन में एम आर टी पी के तहत लिखित शिकायत की है.'