कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तिहाड़ जेल में बंद पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मिलने पहुंचे. बता दें कि पी चिदंबरम INX मीडिया मामले में बीते तीन सप्ताह से तिहाड़ जेल में बंद है और आज दिल्ली हाईकोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है. पी. चिदंबरम पर आरोप है कि उनके वित्त मंत्री रहते विदेशी निवेश को मंज़ूरी दी गई. CBI ने इस मामले में उनके बेटे कार्ति को भी गिरफ़्तार किया था और फिलहाल वह जमानत पर हैं. कार्ति पर 2007 में INX मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलाने के लिए पैसे लेने का आरोप है. सीबीआई ने पिछले साल 15 मई को मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी.