भारत चीन सीमा विवाद पर समाजसेवी सोनम वांगचुक ने कहा कि ऐसा नहीं है कि इस तरह का तनाव पहली बार देखा जा रहा हो. चीनी सेना धीरे धीरे भारतीय सीमा में आती गई है. वांगचुक ने कहा कि दुनिया में कोरोना महामारी फैलाने के बाद चीन इस तरह की सीनाजोरी कर रहा है. चीन कोरोना के चलते अपने देश के आंतरिक रोष को शांत करने के लिए भारत के साथ सीमा पर तनाव की स्थिति पैदा कर रहा है. भारतीय नागरिकों को आर्थिक रूप से चीन को जबाव देना चाहिए.