शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक में सालाना डेढ़ करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाली कंपनियों को हर महीने की बजाए अब तिमाही रिटर्न भरनी होगी. आम उपयोग वाली 27 वस्तुओं पर जीएसटी की दर में भी कटौती की गई है पर कुछ व्यापारियों का कहना है कि अब छोटे व्यापारियों को एक महीने और बड़ व्यापारियों को तीन महीने की फ़ाइलिंग करने पर हिसाब में मिसमैच होगा यानी छोटे व्यापारियों के लिए काम बढ़ जाएगा.