ओवल टेस्ट की कुछ कहानी बाकी, कुछ विवाद चल रहे; बता रहे हैं संजय किशोर

  • 12:13
  • प्रकाशित: सितम्बर 08, 2021
ओवल टेस्ट का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ है. कुछ कहानी अभी बाकी है और कुछ विवाद चल रहे हैं. रोहित शर्मा ने कहा कि वे मेन ऑफ द मैच के असली हकदार नहीं थे. और जसप्रीत बुमराह ने लंच के बाद जो डेडलीस्पेल डाला था वो उन्होंने कप्तान से खुद मांगकर किया था.

संबंधित वीडियो