धर्मगुरु तौकीर रजा खान विवादित बयान पर माफी मांगने को तैयार
प्रकाशित: जनवरी 19, 2022 05:15 PM IST | अवधि: 8:22
Share
उत्तर प्रदेश के धर्मगुरु तौकीर रजा खान ने हेट स्पीच पर बात करते हुए NDTV से कहा कि, 'मेरे बयान को आधा काटकर दिखाया गया है, और आधा सच झूठ से कहीं बढ़कर खतरनाक होता है. हमारे नौजवानों को हमने कंट्रोल में कर के रखे हुए हैं.'