Waqf Board Bill में संशोधन को लेकर कहीं विरोध तो कहीं समर्थन, क्या चाहती है जनता, जानिए

  • 5:56
  • प्रकाशित: सितम्बर 13, 2024

Waqf Board Bill Amendment: वक्फ कानून में संसोधन को लेकर देश मे बहस जारी है।  एक तरफ़ जहाँ मुसलमान विरोध में हैं और  वक़्फ़ कानून में संसोधन का QR कोड के जरिये ऑनलाइन वोटिंग कर विरोध कर रहे हैं तो अब मुंबई में हिंदू बिल के समर्थन में QR कोड के जरिये ऑनलाइन वोटिंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। मुंबई के खार में एक मंदिर और गणपति पंडाल के बाहर QR कोड लगाकर समर्थन की अपील की गई है औऱ लोग बड़ी संख्या में वोटिंग भी कर रहे हैं । सकल हिन्दू समाज की तरफ से जारी ये इस मुहिम का जायजा लिया NDTV संवाददाता सुनील सिंह ने।

 

संबंधित वीडियो