आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. आंशिक सूर्य ग्रहण सुबह 8.04 मिनट से शुरू हुआ और सूर्य ग्रहण सुबह 9.24 से चंद्रमा सूर्य के किनारे को ढकना शुरू किया. पूर्व सूर्य ग्रहण सुबह 9.26 पर दिखा. वहीं, 11.05 तक यह सूर्य ग्रहण खत्म हो जाएगा. इस ग्रहण की अवधि 3.12 मिनट होगी. यह ग्रहण विशेष खगोलीय घटना है, क्योंकि इस दिन सूर्य 'रिंग ऑफ फायर' की तरह दिखा. साल के आखिरी Solar Eclipse को भारत, ऑस्ट्रेलिया, फिलिपिंस, साउदी अरब और सिंगापुर जैसे जगहों में देखा जा सकता है.