मैक्सिको (Mexico), अमेरिका (America) और कनाडा (Canada) में भारतीय समयानुसार कल रात से साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण (Surya Grahan) लगा, उस वक़्त इन इलाकों में दोपहर का वक़्त था जब आसमान में अचानक सूरज गायब हो गया. करीब 4 मिनट तक यहां के कई हिस्से अंधेरे में डूबे रहे, उत्तरी अमेरिका समेत कई इलाकों में पूर्ण सूर्यग्रहण रहा और ये 4 मिनट, 28 सेकेंड तक रहा.