महाराष्ट्र का सोलापुर एय़रपोर्ट पर पिछले आठ साल से कोई उड़ान नहीं भरी गई. 1985 में यह एय़रपोर्ट शुरू हुआ था, 2009-2010 में उड़ानें शुरू हुई थीं. लेकिन 2012 से यहां से एक भी विमान ने यहां से उड़ान नहीं भरी. ये एयरपोर्ट उड़ान योजना में शामिल है, लेकिन अभी कोई कार्य नहीं शुरू हो पा रहा है. सोलापुर में एक चिमनी के कारण कार्य रुका पड़ा है. बांबे हाईकोर्ट ने चिमनी गिरानी का आदेश दे दिया है, लेकिन 31 दिसंबर तक कोई भी ध्वस्तीकरण पर रोक है. अभी एयरपोर्ट की देखरेख में करोड़ों रुपये का खर्च हो रहा है.