सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर भी किसान आंदोलन (Farmers Protest) को समर्थन देने गाजीपुर बॉर्डर पहुंची हैं. मेधा पाटेकर (Medha Patekar) ने अल्ट्रा लेफ्टिस्ट (Ultra Leftist) के मुद्दे पर बात की है. मेधा पाटेकर ने कहा कि सिख आवाज उठाएगा तो वह खालिस्तानी, मुस्लिम बोलेंगे तो पाकिस्तान हम बोले तो वामपंथी. जो समानता न्याय की बात करेंगे, वो इस आंदोलन में आ सकते हैं. यहां सारी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढ़ंग से की जा रही है.पाटेकर ने कहा कि किसानों और मजदूरों की एकता से यह आंदोलन चल रहा है. पाटेकर ने कहा कि वामपंथी दलों की सोच समता और न्याय की है. वामपंथी संगठन आंदोलन में शामिल हैं, जिनमें भारतीय किसान सभा शामिल हैं. Farm Laws को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं.