Social Media: आजकल बच्चों में स्मार्टफोन की लत बढ़ती जा रही है। फ़िज़िकल ऐक्टिविटी के बजाय बच्चे हर वक़्त फ़ोन चलाते रहते हैं। गेम खेलते रहते हैं, फ़ेसबुक, इंस्टा, टिकटॉक चलाते रहते हैं और इस वजह से पढ़ाई से भी उनकी दूरी बढ़ती जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर भी असर देखने को मिल रहा है। इसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक क़दम उठाया है, वहां अब 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है।