ऑस्ट्रेलिया 16 साल तक के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल बैन करने की तैयारी कर रहा है इसके लिए वहां एक बिल पास किया गया है.जो वहां के सीनेट की मंजूरी के बाद कानून बन जाएगा.इस कानून के बाद ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. इसको कड़ाई से लागू करने के लिए प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर ₹270 करोड़ का जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है.बच्चों और सोशल मीडिया को लेकर ऑस्ट्रेलिया के इस कानून की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. इसके बारे में बता रहे हैं ताबिश हुसैन.