बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर सपा नेता आज़म ख़ान के बयान पर आज भी लोकसभा का माहौल गरमाया हुआ है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि महिला चाहें जिस पार्टी की भी हो, उसके विशेषाधिकार का हनन नहीं किया जा सकता. वहीं रविशंकर प्रसाद ने आज़म ख़ान से माफ़ी मांगने या फिर उन्हें सदन से सस्पेंड करने की मांग की है. कांग्रेस, एनसीपी, टीएमसी ने भी आज़म के बयान की निंदा की है. कल लोकसभा में तीन तलाक़ बिल पर चर्चा को दौरान आज़म ख़ान ने स्पीकर की कुर्सी पर बैठी बीजेपी सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.