Singer Zubeen Garg Tribute: जुबीन की मौत पर बचपन के दोस्त Manash Baruah का दर्द रुला देगा | Top News

  • 3:47
  • प्रकाशित: सितम्बर 20, 2025

असम के महान गायक जुबीन गर्ग अब हमारे बीच नहीं रहे। उनकी अचानक मौत ने लाखों फैंस को सदमे में डाल दिया है। उनके बचपन के दोस्त और मशहूर संगीतकार मनश बरुआ (Manash Baruah) ने बेहद भावुक होकर कहा – “हम बचपन से साथ में म्यूज़िक बना रहे थे… अब वो नहीं रहे, लेकिन हमेशा मेरे दिल में ज़िंदा रहेंगे। भूपेन हजारिका के बाद अगर कोई नाम है तो जुबीन गर्ग का है… और उनके बाद कोई नहीं।”