असम के महान गायक जुबीन गर्ग अब हमारे बीच नहीं रहे। उनकी अचानक मौत ने लाखों फैंस को सदमे में डाल दिया है। उनके बचपन के दोस्त और मशहूर संगीतकार मनश बरुआ (Manash Baruah) ने बेहद भावुक होकर कहा – “हम बचपन से साथ में म्यूज़िक बना रहे थे… अब वो नहीं रहे, लेकिन हमेशा मेरे दिल में ज़िंदा रहेंगे। भूपेन हजारिका के बाद अगर कोई नाम है तो जुबीन गर्ग का है… और उनके बाद कोई नहीं।”