संशोधित तीन तलाक़ बिल लोकसभा में पास हो गया, अब सरकार के सामने असली चुनौती है इसे राज्यसभा में पास कराने की जहां पिछली बार ये बिल लटक गया था. कल लोकसभा में देर शाम तक कई घंटे तक चली बहस के बाद पक्ष में 245 और विरोध में 11 वोट पड़े, जहां सरकार ने इसके ज़रिए मुस्लिम महिलाओं के साथ न्याय और संवैधानिक अधिकारों का हवाला दिया तो विपक्ष ने आरोप लगाया कि मक़सद मुस्लिम महिलाओं का सशक्तिकरण नहीं, बल्कि मुस्लिम पुरुषों को दंडित करना है.