त्रिपुरा में एक और पत्रकार की हत्या हुई है. क्राइम रिपोर्टर सुदीप दत्ता भौमिक की हत्या करने का आरोप त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान पर है. दो महीने में त्रिपुरा में दो पत्रकार की हत्या हो चुकी है. 50 साल के सुदीप दत्ता भौमिक बांग्ला अख़बार स्यंदन पत्रिका और वेनगार्ड टीवी चैनल के लिए काम करते थे. (सौजन्य : The Caravan)