Sikar: खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रहे अजमेर के कारोबारी अमित खंडेलवाल को बरामद कर लिया गया है. मंगलवार (9 जुलाई) को प्रॉपर्टी डीलर का खाटूश्यामजी से लौटते वक्त रास्ते में अपहरण हो गया था. इसके बाद से ही पुलिस ने कारोबारी की खोज शुरू कर दी थी. अपहरण के एक दिन बाद अमित खंडेलवाल को नागौर में बरामद किया गया है. इस अपहरण का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया था.