दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर पहले श्रेय लेने की होड़ मची- आप और बीजेपी के नेता आपस में भिड़ गए और अब सेल्फ़ी लेने की होड़ है. तरह-तरह के लोग वहां तरह-तरह से सेल्फ़ी लेने में जुटे हैं. वहीं, DGCA ने एयर एंडिया के उस सीनियर पायलट का लाइसेंस 3 साल के लिए रद्द कर दिया गया है, जो फ़्लाइट ब्रेथ एनलाइज़र टेस्ट में फेल हो गए थे. पाययलट अरविंद कठपालिया को दूसरी बार विमान उड़ाने से पहले शराब पीने का दोषी पाया गया. कठपालिया सीनियर पायलट के अलावा एयर इंडिया के डायरेक्टर ऑफ़ ऑपरेशन्स भी थे.