जाति जनगणना रिपोर्ट जारी करने के दबाव में सिद्धरमैया सरकार, कई संगठन कर रही मांग

  • 2:53
  • प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2023
कर्नाटक की सिद्धारमैय्या सरकार पर अब कई संगठन दबाव बना रहे हैं कि वो जल्द से जल्द कास्ट सेन्सस रिपोर्ट जारी करे. सरकार दबाव में है क्योंकि माना जा रहा है कि रिपोर्ट सामने आने से लिंगायतों और वोकलीग्गा जाति का कर्नाटक में वर्चस्व खत्म हो सकता है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी के
 शिवाकुमार भी ओबीसी हैं. मुस्लिम और Schedule Caste भी Caste Census जारी करने का दबाव बना रहा है. 

संबंधित वीडियो