किसानों के आंदोलन का आज 25वां दिन है. सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बरकरार है. किसान नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. इस आंदोलन के दौरान कई किसानों की मौत भी हुई है. किसी की मौत ठंड, तो किसी की मौत के कुछ और कारण रहे. दिवंगत किसानों की याद में आज 'श्रद्धांजलि दिवस' मनाया जा रहा है. सिंघू बॉर्डर पर किसानों ने हाथ जोड़कर अपने साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनकी आत्मा की शांति के लिए अरदास की गई.