हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आप जितना डूबते जाते हैं आपको ऐसे ऐसे किस्से सुनने को मिलते हैं कि लगता है अरे कभी ऐसा भी समय हुआ करता था. हाल में शक्ति कपूर से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा सुनने को मिला. दरअसल श्रद्धा कपूर NDTV World Summit में पहुंची थीं. यहां उन्होंने अपने करियर के साथ साथ पापा के पुराने दिनों को भी याद किया. काम के लिए अपने पापा के डेडिकेशन को याद करते हुए श्रद्धा ने बताया, पापा जिस डायरेक्टर के साथ काम करना चाहते थे उसके घर और ऑफिस तक पहुंच जाते थे फिर चाहे सिक्योरिटी गार्ड उन्हें अंदर जाने दे या ना ना जाने दे लेकिन वो एक बार ठान कर वहां पहुंच ही जाते थे.