मुंबई में कोरोना संक्रमण की गति में कमी आने के बाद आज से सभी दुकानों को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलने की अनुमति दी गई है. हालांकि, अभी ऑड और ईवन के तर्ज पर ही अनुमति है और दाएं-बाएं को लेकर उलझन भी है, लेकिन इसके बाउजूद दुकानदारों और आम जनता ने भी राहत की सांस ली है. तकरीबन 2 महीने बाद आम जनता को अपनी जरूरत का सामान मिलने की तो दुकानदारों को कारोबार की उम्मीद जगी है. देखिए हमारे सहयोगी सुनील सिंह की रिपोर्ट...