Salman Khan House Firing Case में गिरफ्तार किए गए शूटर्स, दोनों का क्या है Bihar Connection?

  • 3:52
  • प्रकाशित: अप्रैल 16, 2024
बई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर कथित तौर पर गोलीबारी करने वाले दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. बिहार के पश्चिम चंपारन के निवासियों विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) को सोमवार देर रात गुजरात के कच्छ जिले के माता नो माध गांव से गिरफ्तार किया गया. पुलिस जांच के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई के दोनों शूटर फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan House Firing Case) को उनके पनवेल स्थित फार्म हाउस में ही शूट करने वाले थे. ऐसा करने के लिए उन्होंने पनवेल में किराए पर मकान भी लिया था.

संबंधित वीडियो