राफ़ेल के मुद्दे पर विपक्ष के हमलों से घिरी सरकार पर अब साथियों ने भी निशाना साधना शुरू कर दिया है. शिवसेना नेता संजय राउत के मुताबिक राफ़ेल सौदा बोफोर्स घोटाले का भी बाप है. पार्टी के मुखपत्र सामना में राउत ने कहा कि जिन लोगों ने बोफोर्स सौदे में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के रिश्तेदारों पर 65 करोड़ की घूस लोने का आरोप लगाया था वो अब सत्ता में है और उनपर 700 करोड़ के घूस लेने का आरोप है. राउत ने बीजेपी के उन आरोपों को भी हास्यास्पद करार दिया कि सौदे को लेकर राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. राउत ने बीजेपी से पूछा क्या बोफोर्स के वक़्त जब बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगा रही थी, तब क्या पाकिस्तान की मदद नहीं हो रही थी? बीजेपी ये तो मानती है कि बोफोर्स एक घोटाला था, लेकिन वो ये मानने को तैयार नहीं है कि राफ़ेल भी एक घोटाला है.