शिवसेना के स्‍थापना दिवस पर मातोश्री के पास लगे उद्धव-शिंदे गुट के पोस्‍टर 

शिवसेना के स्‍थापना दिवस पर एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट के बीच पोस्‍टर वार देखने को मिला. शिवसेना की स्‍थापना को 57 साल हो चुके हैं और यह पहली बार है जब पार्टी दो धड़ों में बंटी हुई है. यही कारण है कि मुंबई में स्‍थापना दिवस के दो कार्यक्रम हो रहे हैं.मातोश्री के पास आपको दोनों ही गुटों के स्‍थापना दिवस कार्यक्रम के पोस्‍टर लगे हैं. इस बारे में बता रही हैं हमारी सहयोगी पूजा भारद्वाज.