लीबिया के समुद्री क्षेत्र में एक नौका के डूब जाने से 61 लोगों के डूबने की ख़बर है. जो लोग बचाए गए हैं उनके मुताबिक़ इस नौका पर महिलाओं और बच्चों समेत 86 लोग सवार थे, जिनमें से 25 को बचाया गया है. इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के लीबिया ऑफ़िस के मुताबिक़ नौका पर सवार लोग नाइजीरिया, गाम्बिया समेत कई अफ़्रीकी देशों से आने वाले शरणार्थी थे. जो कि यूरोपीय देशों में शरण लेने के मक़सद से इस बोट पर सवार हुए थे, शवों की तलाश जारी है. जिन 25 लोगों को बचाया गया है उनको लीबिया के डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया है.