सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश से यूपी के एक लाख 35 हज़ार प्राइमरी शिक्षकों की नौकरी चली जाएगी. इससे दुखी दो शिक्षकों ने खुदकुशी कर ली है और पूरे यूपी में प्रदर्शन हो रहे हैं. गोरखपुर में इनके प्रदर्शन पर गुरुवार को लाठी चार्ज हआ. यूपी में एक लाख 72 हजार शिक्षा मित्र थे जिनमें एक लाख 35 हज़ार शिक्षक बना दिए गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन पहले इन्हें शिक्षक बनाने का ग़ैर कानूनी ठहरा दिया था.