चोटिल शिखर धवन हुए पूरे विश्व कप से बाहर, ऋषभ पंत लेंगे जगह

इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. और उसके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पूरे विश्व कप से ही बाहर हो गए हैं. यह सही है कि केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम को शानदार शुरुआत दी, लेकिन यह भारत के लिए एक बड़ा झटका है. खासतौर पर यह देखते हुए कि शिखर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़कर फॉर्म हासिल करते हुए रोहित के साथ अपनी जुगलबंदी स्थापित कर दी थी. धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में तब चोटिल हो गए, जब एक काउल्टर नाइल की एक उठती हुई गेंद उनके बाएं हाथ के अंगूठे पर लगी. चोट के कारण ही शिखर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी पारी के दौरान फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतरे. एक दिन बाद जब उनकी चोट का एक्स-रे किया गया, तो अंगूठे में माइनर फ्रेक्चर पाया गया. और इसके बाद शिखर धवन अगले तीन मैचों से बाहर हो गए थे.

संबंधित वीडियो