दिल्ली के वाटर टैंकर घोटाले के मामले में FIR दर्ज की गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को इस मामले में अब तलब किया जा सकता है। एसीबी के प्रमुख मुकेश मीणा के मुताबिक एलजी और बीजेपी नेता विजेंदर गुप्ता ने शिकायतें दी थीं और इन शिकायतों में अरविंद केजरीवाल और शीला दीक्षित के नामों का ज़िक्र था और इसी पर FIR दर्ज कर ली गई है। ये घोटाला करीब चार सौ करोड़ का है।