कुलभूषण मामले में आईसीजे के फैसले पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक ओर जहां खुशी जताई है. वहीं उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि सजा की समीक्षा करने के बाद पाकिस्तान अगर कुलभूषण की फांसी पर अड़ रहा तो हम क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि पाक में भी खुशी का माहौल है. हमें सोचना चाहिए कि इस स्थिति में हम इस फैसले को कहां चुनौती देंगे? हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि अभिनंदन की ही तरह कुलभूषण की भी जल्द वापसी हो.