Sharda University Student Death: ग्रेटर नोएडा के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में शनिवार देर रात एक 21 वर्षीय बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा के सुसाइड नोट में डेंटल विभाग के एक पुरुष और एक महिला शिक्षक पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मामले में दो शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इसके बावजूद छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. शारदा यूनिवर्सिटी में इस समय कई छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रा के सुसाइड के बाद प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट और पुलिस के बीच तनातनी हो गई. पुलिस ने इस दौरान बल प्रयोग भी किया.