ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में शारदा यूनिवर्सिटी की बीडीएस सेकंड वर्ष की छात्रा ज्योति ने गर्ल्स हॉस्टल मंडेला में फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया. पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. सूचना मिलते ही थाना नॉलेज पार्क पुलिस और आलाअधिकारी ने मौके पर पहुंच गये और फॉरेसिंक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बीच यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने छात्रों का आक्रोश शांत कराते, परिजनो की तहरीर पर दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. #GreaterNoida #ShardaUniversity #GirlsHostel