फ़्रांस से फंसे भारतीयों की शाहरुख़ खान की फ़िल्म 'डंकी' से क्यों की जा रही तुलना?

  • 5:51
  • प्रकाशित: दिसम्बर 26, 2023
शाहरुख़ खान-राजकुमार हिरानी की फ़िल्म डंकी और फ़्रांस में रोके गए भारतीयों की कहानी में बड़ी समानता देखी जा रही है. डंकी फ़िल्म इमीग्रेशन के मुद्दे पर बनी है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे किसी देश पहुंचने के लिए लोग अवैध और ख़तरनाक रास्ता लेते हैं. उनके पास वैध काग़ज़ात तक नहीं होते. जानकारी और पैसे की भी कमी होती है.

संबंधित वीडियो