शाहीन बाग में तोड़-फोड़ की कार्रवाई को फिलहाल रोक दिया गया है. पुलिस मार्केट एसोसिएशन से बात कर रही है. स्थानीय लोग खुद अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं. इसके बाद शाहीन बाग से एमसीडी के बुलडोजर वापस लौट गए हैं. हालांकि, इस दौरान सियासत गरमाई रहीं. कांग्रेस और आम आदमी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. वहीं शाहीन बाग की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता इमरान प्रताप गढ़ी ने बताया कि अतिक्रमण के नाम पर यहां कुछ नहीं मिला. भाजपा सरकार का अतिक्रमण हटाना मकसद नहीं है. बस एक सांप्रदायिक संदेश देना है.