हरियाणा में एक हजार लडकों के मुकाबले लडकियों का अनुपात इस वक्त 906 है और पिछले सालों की तुलना में बहुत कमी आई है यानी इस साल लडकियां राज्य में और घट गई है. भ्रूण हत्याओं को रोकने की सबसे बडी चुनौती राज्य के अंदरूनी इलाकों और सीमावर्ती राज्यों में सक्रिय वो गिरोह है जो गैरकानूनी तरीके से भ्रूण परीक्षण कर रहे हैं. देखिए रिपोर्ट...