नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (National Center for Disease Control) ने देश भर में सीवेज सर्वे (Sewage Survey) करने का फैसला किया है. इसके जरिये समाज, मोहल्लों में सीवेज के सैंपल लिए जा रहे हैं. ताकि पता लग जाएगा कि उस इलाके में कोरोना वायरस की मौजूदगी है या नहीं. लेकिन यह तरीका तभी कारगर है, जब वायरस ने उस इलाके को पूरी तरह गिरफ्तार में न लिया हो. सीवर के पानी में वायरस की मात्रा ज्यादा है या कम, इससे उस इलाके में वायरस के असर का भी पता चल सकेगा.