धरती जैसे आग उगल रही है. लू ने उत्तर से लेकर मध्य भारत में लोगों को बेहाल कर दिया है. पूरा उत्तर भारत ज़बरदस्त गर्मी की चपेट में है. राजस्थान में भीषण गर्मी और लू के चलते हालात ख़राब हैं. राजधानी दिल्ली में शनिवार को तापमान 46 डिग्री को पार कर गया. ये सामान्य से 6 डिग्री अधिक है. श्रीगंगानगर में मई के महीने में गर्मी का 75 साल का रिकॉर्ड टूट गया और शुक्रवार को अधिकतम तापमान 49.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी दिल्ली भी ज़बर्दस्त लू के कहर से जूझ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 6 जून तक ऐसे ही हालात बने रह सकते हैं. ज़बरदस्त गरमी का कहर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, यूपी और एमपी और झारखंड के कुछ हिस्सों में जारी है.