अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बीच समझौता हो गया है. दिल्ली में समझौते की घोषणा खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि राज्य में एनडीए बड़ी ताकत बनेगा. उन्होंने कहा कि सहयोगियों को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसकी घोषणा 2-3 दिन में कर दी जाएगी.