Share Market: SENSEX 2300 अंक लुढ़का, NIFTY में भी तेज गिरावट

  • 5:09
  • प्रकाशित: अगस्त 05, 2024

शेयर बाजार में सोमवार, 5 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 2393.77 अंक यानी 2.96% गिरकर 78588.19 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 भी 414.85 अंक यानी 1.68% लुढ़ककर 24302.85 पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 2, 401.49 अंक गिरकर 78,580.46 अंक पर जा पहुंचा, तो निफ्टी 500 अंकों से अधिक फिसलकर 24,192.50 अंक पर पहुंच गया.

संबंधित वीडियो