देश के शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख देखा गया. सेंसेक्स पहली बार 39000 पार गया और निफ्टी भी 11, 700 पार पहुंच गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.19 बजे 323.52 अंकों की मजबूती के साथ 38,996.43 पर और निफ्टी को भी लगभग इसी समय 80.00 अंकों की बढ़त के साथ 11,703.90 पर कारोबार करते देखा गया.