नीरजा चौधरी ने कहा कि इस चुनाव को डिकोड करना बहुत ही मुश्किल है. उन्होंने कहा कि इसबार का चुनाव बहुत ही कंप्लेक्स है. एक स्तर पर मोदी लहर नहीं दिख रहा है जैसा कि 2014 और 2019 के चुनावों में दिखता था. लेकिन दूसरी तरफ सरकार के खिलाफ भी कोई लहर नहीं दिख रहा है. बहुत लोग सरकार से असंतोष जता रहे हैं. लेकिन सरकार के खिलाफ कोई आक्रोश नहीं है. स्थानीय मुद्दों पर जहां चुनाव हो रहे हैं वहां अच्छी लड़ाई हो रही है. उत्तर भारत के जिन राज्यों में माना जा रहा था कि बीजेपी को 2019 की सफलता मिलेगी ऐसी बात नहीं दिख रही है. राजस्थान में 10 सीटों पर टक्कर दिख रही है. दिल्ली में 2-3 सीटों पर टक्कर दिख रही है. हरियाणा में 10 में से 5 सीटों पर टक्कर देखने को मिल रही है. नीरजा चौधरी ने कहा कि पिछले चुनाव में जिस तरह से सफाया दिख रहा था विपक्ष का वो इस चुनाव में नहीं है. इस बार टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कह सकती कि टक्कर ऐसा नहीं है कि जिसे विक्ट्री माना जाए. उन्होंने कहा कि 400 पार के नारे से कुछ तबकों में घबराहट है.