Seelampur Murder Case: दिल्ली में 17 साल के नाबालिग़ की हत्या को लेकर लोगों में काफ़ी रोष देखा गया... इस वारदात के बाद एक लेडी डॉन चर्चा में है... इस लेडी डॉन के तार उत्तर पूर्वी दिल्ली के बड़े गैंगस्टर हाशिम बाबा से जुड़े हैं... दरअसल ज़िक्रा के ज़रिए नाबालिग़ बच्चों का एक बड़ा गैंग तैयार किया जा रहा था... आज ज़िक्रा को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया... जहां से उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया...