इतिहासकार रामचंद्र गुहा और कई मशहूर लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. बिहार के मुजफ्फरपुर में 49 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिनमें रामचंद्र गुहा के अलावा मशहूर फिल्म अभिनेत्री अपर्णा सेन और फिल्म निर्देशक मणि रत्नम जैसे नाम भी शामिल हैं. इन लोगों ने अलग-अलग जगहों पर लोगों को पीट पीटकर मार डालने की वारदात पर चिंता जताते हुए एक खुला खत पीएम मोदी को लिखा था. पुलिस के मुताबिक इसी मामले में इन पर केस दर्ज किया गया है.