"हम एक्टिव इसलिए नकली दवाई पकड़ने की खबरें... ": NDTV से बोले फार्मा सचिव

  • 9:58
  • प्रकाशित: मार्च 08, 2024
देशभर में हाल ही में छापेमारी के दौरान करोड़ों की नकली दवाइयां जब्त की गई. जिस पर डिपार्टमेंट ऑफ फार्मा के सचिव ने एनडीटीवी संग बातचीत की. फार्मास्यूटिकल्स विभाग के सचिव अरुणीश चावला ने कहा कि सालभर के भीतर मध्यम और छोटे तमाम ड्रग मैनफक्चरिंग यूनिट अपग्रेड होंगी . क्वालिटी से कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं होगा. डॉक्टर लिखें और लोग बेहिचक होकर गुणवत्ता में खरी जेनेरिक मेडिसिन खरीदें. अगर लोगों को प्राइस और क्वालिटी से कोई एतराज हो, तो वो हमें लिख सकते हैं.

संबंधित वीडियो