उत्तराखंड से लेकर तेलंगाना तक फैला है नकली दवाओं का जाल

  • 1:57
  • प्रकाशित: मार्च 06, 2024
गाजियाबाद में छापों से खुलासा हुआ कि राष्ट्रीय स्तर पर नकली दवाओं का रैकेट चल रहा है. डायबिटीज, ब्लड प्रेशर,गेस्टराइटिस और पेन किलर के नाम पर संदिग्ध मिश्रण वाली दवाएं पैक की जा रही थीं. उन पर तमाम कंपनियों के नाम चिपकाए जा रहे थे. उत्तराखंड के कोटद्वार और तेलंगाना की पुलिस व ड्रग नियंत्रण प्रशासन की टीमें आईं और उन्होंने पाया की दवाओं के नाम पर चाक और स्टार्च का मिश्रण पैक किया जा रहा है.

संबंधित वीडियो