देश में कोरोना के नए मामलों ने फिर से रफ़्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में देश में 39,726 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़ा पिछले साल 29 नवंबर के बाद सबसे बड़ा है. हम सब जानते हैं कि कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर ने ज्यादा तबाही मचाई थी. एक स्टडी में सामने आया है कि कोरोना की दूसरी लहर ने यूरोपीय देशों में ज्यादा तबाही मचाई थी. ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी समेत कई देशों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थी. आंकड़ों में देखिए दूसरी लहर ने दुनिया में कैसे मचाई तबाही...