सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के पहले चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा खिलाड़ी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. चेन्नई सुपर किंग्स के ऑल राउंडर सुरेश रैना ने निजी कारणों के चलते आईपीएल में नहीं खेलने का फ़ैसला किया है. इससे पहले शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के एक तेज़ गेंदबाज़ को भी कोरोना हुआ था. इसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम को 1 सितंबर तक क्वॉरंटीन कर दिया गया है. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि 20 से 28 अगस्त के बीच 1,988 RT-PCR टेस्ट किए गए हैं. बीसीसीआई ने कहा है कि अब तक 13 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 2 खिलाड़ी हैं.