दिल्ली के मशहूर खान मार्केट में सीलिंग की कार्रवाई चलती रही. आठ दुकानों के टेरेस सील किए गए. कल भी ये कार्रवाई चलेगी. NDMC के मुताबिक ये मुहिम पूरे ख़ान मार्केट में चलनी है. वहीं खान मार्केट व्यापारी संघ इस मुहिम से नाराज़ हैं. उनका कहना है कि वो एनडीएमसी से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे. इससे पहले सीलिंग की मार झेलने वाले दूसरे इलाक़ों की तरह ख़ान मार्केट में कन्वर्जेंस चार्ज का मामला नहीं है. यहां अवैध रूप से जो छतों पर निर्माण हुआ है और उसका गलत इस्तेमाल हो रहा है, ये उसका मामला है.